The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट से होगा शुरु

Spread the love

नईदिल्ली। भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट से इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। सूर्यास्त के साथ ही इसकी समाप्ति होगी। जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक या पूर्ण रूप से ढंक लेता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ आदि नहीं किये जाते हैं. यही वजह है कि ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रखे जाते हैं।
आइए जानते हैं मंगलवार को सूर्य ग्रहण कहां-कहां और कितने बजे से लग रहा है और इसकी सूतक अवधि कब तक है.
नई दिल्ली- शाम 04:28 बजे से शाम 05:42 तक,भोपाल- शाम 04:42 बजे से शाम 05:47 तक,मुंबई- शाम 04:49 बजे से शाम 06:09 तक
.अहमदाबाद- शाम 04:38 बजे से शाम 06:06 तक,जयपुर- शाम 04:31 बजे से शाम 05:50 तक,लखनऊ- शाम 04:36 बजे से शाम 05:29 तक
.पुणे- शाम 04:51 बजे से शाम 06:06 तक,पटना- शाम 04:42 बजे से शाम 05:14 तक.चंडीगढ़- शाम 04:23 बजे से शाम 05:41 तक.मथुरा- शाम 04:31 बजे से शाम 05:41 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *