The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

पंतजलि योग पीठ में उपचार का झांसा देकर हजारों की ठगी,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

बालोद/रायपुर।पंतजलि योगपीठ में उपचार कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 74500 रुपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट डौंडी लोहारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 7 राजपारा डौंडी लोहारा दयालु राम कोसमे 57 वर्ष ने 29 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपनी पत्नी, बहन और भांजा के साथ प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए पतांजलि योग ग्राम हरिद्वारा जाने के लिए एक नंबर पर मोबाइल से संपर्क किया था। जिसके बाद मोबाइल फोन धारक ने पतंजलि योग ग्राम, हरिद्वार में उपचार हेतु पहुंचने का तिथि सुनिश्चित किया, पंजीयन के लिए उसने मरीज का फोटो, आधार कार्ड और डाक्टर का रिपोर्ट Whatsapp से Share करने को कहा। इस पर उसने 29 अप्रैल 2022 को Share कर दिया।अगले दिन 30.04.2022 मि.अग्रवाल नामक व्यक्ति ने बताया कि आपका Appointment 19.05.2022 का Confirm हुआ है। उसने वहां रुकने के लिए रुम का किराया जमा करने को कहा जिस पर प्रार्थी ने किराये की जानकारी मांगी तब उसने पतांजलि का छपा छपाया किराया सूची भेज दिया। प्रार्थी द्वारा चार लोगों के लिए रुम की बात करने पर उसने एक दिन का किराया 7500/ रुपये बताया। जिसमें सभी (04) लोग आ जायेंगें,प्रार्थी ने एक सप्हात रुकने की बात कही। जिसे उसने अग्रिम भुगतान 7 दिन का 7500 के हिसाब से 52500 रुपये जमा करने कहा। रुपये जमा करने के लिए बैंक Account Details Share करने को कहने पर आरोपी ने बैंक खाता Details Share किया। युनियन बैंक आफ इंडिया, नाम पतांजलि योगा ग्राम प्रा.लि., खाता 153412010000119 IFSC Code UBIN0812269, ब्रांच पतांजलि योगपीठ संतेरशा State Uttarakhand, District Haridwar, इस खाता को डौण्डीलोहारा के SBI ब्रांच में अपने खाता के साथ Benificiary Create किया Online माध्यम से NEFT Transfer किया लेकिन वह पैसा उसी दिन ही Return हो गया। पैसा नही ट्रांसर्फर हो रहा है कहने पर Mr. Agrawal नामक व्यक्ति ने Call करके कहा कि कुछ System Error हो सकता है। जिसके बाद उसने कहा कि वह मैनेजर का SBI बैंक का Details भेज रहा है। इसमें पैसा भेज देना।अग्रवाल नामक कथित व्यक्ति ने Goutam Bhai, Hirabhai, A/C No. 40215010462, IFSC Code SBIN0014985, SBI Branch-Kanodar (Guj) का बैंक Details 02 को भेजा। इस खाते में प्रार्थी ने 52500/- ट्रांसर्फर कर दिया। रुपये पहुंच जाने के बाद कथित व्यक्ति ने 05.05.2022 पतांजलि में Cottage booking confirmation बकायदा पतांजलि Letter Head में भेजा है, confirmation Letter में Message आया कि मरीज के टेस्ट का Fee रू 22,000/- अग्रिम जमा करना होगा। इस पर पीड़ित ने कहा कि करोना टेस्ट तो हो चुका है और CT Scan हमें नही कराना है इसलिए सिर्फ खून जांच ही करायेंगे, तो उसने कहा कि 2,000/- ही जांच का लगेगा। बाकी राशि आने पर वापस हो जायेगा, Refund की बात सुनकर मैंने HDFC बैंक से आरोपी के खातें में पीड़ित ने 22000 रुपये ट्रांसर्फर कर दिया। प्रार्थी जब 19.05.2022 को पतांजलि योग ग्राम, हरिद्वार के प्रवेश द्वार पर पहुंचा तब उसे सुरक्षा गार्डो ने रोककर सुरक्षा जांच एवं आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई और उन्होंने एक List दिया कि देखिये इसमें आपका नाम है कि नही, लिस्ट चेक करने पर उसमें इन चारों में से किसी का नाम नही था। जिसके बाद Security I/C ने उन्हें बताया कि आप फ्राड केश का शिकार हो चुके हैं। प्रार्थी का कहना है कि उसका भांजा 6-7 वर्ष पहले पतांजलि से चिकित्सा सेवा लेकर आया था और उसी ने वहां का कॉटेक्ट नंबर दिया था। जिस में वह कॉल करके हरिद्वारा पतं​जलि योगपीठ पहुंचा था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कामय कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *