प्यार में बेटा बन रहा था रोड़ा, मां ने प्रेमी से करा दी हत्या
यूपी। एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या करवा दी। बेटा दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। आरोपी ने लाश को प्रेमी ने दामाद के घर छिपा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक मां द्वारा अपने प्रेमी से बेटे की हत्या कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मां और हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवक की लाश सोमवार को जरीफनगर क्षेत्र में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को हत्या का आरोप में मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी मां और हत्यारोपी ने बताया कि हिंमाशु प्यार के बीच का रोड़ा बन रहा था इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया।