सांप्रदायिक हिंसा की जांच करनेआठ सदस्यीय फोरेंसिक टीम पहुंची जहांगीरपुरी
नई दिल्ली।दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच करने आठ सदस्यीय फोरेंसिक टीम 18 अप्रैल को जहांगीरपुरी पहुंची। टीम ने पथराव वाली इमारतों की फोटों लेने के अलावा जमीन से फोरेंसिक सैंपल्स भी इकट्ठे किए। बता दे कि रविवार को हनुमान जयंती के शोभा यात्रा कुसल सिनेमा हॉल के बराबर वाली सड़क से गुजर रही थी, इस दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रही थी, लेकिन शाम करीब छह बजे जब यात्रा एक मस्जिद के बाहर पहुंची तो आरोपी अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ वहां आया और यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा।जल्द ही दोनों गुट हिंसक हो गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिए।जिसमें तुरंत बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ और अधिक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, हालांकि, तब तक भीड़ पूरी तरह से हिंसक हो चुकी थी। भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव किया और उन पर गोलियां भी चलाईं। हिंसा में कम से कम 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने 40-50 आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद से रात करीब आठ बजे स्थिति सामान्य हुई।