The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में भर्ती,कोरोना से ​बिगड़ी तबीयत

Spread the love


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना संबंधी समस्याओं के चलते गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल में उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में सोनिया गांधी को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी। इसके ठीक बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और फिर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए 8 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजी थी। लेकिन उनके कोरोना से संक्रमित होने के चलते अब उन्हें 23 जून को ईडी के समक्ष उपस्थित होना है।
गौरतलब है कि पहले सोनिया को आठ जून को पेश होने के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते तब सोनिया ने ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। बता दें कि इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी समन जारी किया। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो सरकारी एजेंसियों की दुरुपयोग कर रही है।
उधर राहुल गांधी से पूछताछ के दिन 13 जून को कांग्रेस पार्टी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इस दौरान में 13 जून के मार्च की तैयारियों पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने ने तय किया है कि वह दिल्ली सहित पूरे देश में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसके साथ पार्टी ने तय किया है कि दिल्ली में ईडी कार्यालय तक मार्च करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *