The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लीडीफाई इंडिया क्लब ने “हे कुलेश्वर महादेव” भक्ति गीत का किया पुनः प्रमोशन

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। भक्ति गीत का किया पुनः प्रमोशन राजिम 12 जून। राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानपाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्नालाल देवदास द्वारा लिखित शिक्षाप्रद भक्ति गीत ‘हे कुलेश्वर महादेव को ‘ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टी सीरिज कंपनी मुम्बई द्वारा यूट्यूब चैनल में 16 मई सोमवार बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर रिलीज किया गया . जिसे मात्र 21 दिन में 1लाख 33 हजार से अधिक लोगों ने यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से देखा . बताना होगा कि इस गीत की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता और प्रशंसकों की संख्या को ध्यान में रखकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ” मेरा भारत संपन्न भारत सम्मान समारोह” का आयोजन लीडीफाई इंडिया एवं गोल्डन ईरा के तत्वावधान में किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा इनके पोस्टर का पुनः प्रमोशन करके सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई दी गई एवं लीडीफाई इंडिया क्लब की ओर से छत्तीसगढ़ के ब्रांड एम्बेस्डर गीतकार राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ मुन्नालाल देवदास को लीडरशीप अवार्ड एवं लीडीफाई इंडिया एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया । मेरा भारत संपन्न भारत सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत थे, लीडरशीप क्लब दिल्ली के कार्यकारी निदेशक पुष्कर मेहता सीईओ, राष्ट्रीय कन्वेनर डाॅ अविनाश सिंह राठौर, विभिन्न राज्यों के ब्रांड एम्बेस्डर डाॅ अतुल भारद्वाज उत्तर प्रदेश,.डाॅ लोकेन्द्र चौधरी मध्यप्रदेश, डाॅ संजीव कुमार दिल्ली, सुचिता कुंदू ब्रह्मचारी प्राचार्य महाराष्ट्र, डाॅ फिरोज शेख, डाॅ गौतम बेनर्जी, डाॅ भरत भूषण यादव अंतरराष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर एवं मंच संचालक वाराणसी , डाॅ सतीश परस प्राचार्य तेलंगाना, अभिषेक कुमार चीफ हॉकी कोच दिल्ली, डाॅ भैरोसिंह राजपुरोहित राष्ट्रीय चेयर मेन राजस्थान, डाॅ संदीप कटारिया प्रबंध संचालक दिल्ली, डाॅ अजय सहाय मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी बिहार, डाॅ आनंद कुमार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड धारी एवं विष्णु प्रसाद शर्मा राज्यपाल एवार्डी टीचर छत्तीसगढ़ आदि ।देवदास ने बताया कि यह शास्त्रीय गीत एवं कत्थक नृत्य एक नैतिक नवाचार पर आधारित अभिनव प्रयोग है। इसमें अधिकांश कलाकार शिक्षक ,शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं हैं। जिसके माध्यम से वे छत्तीसगढ़ के प्रयाग धाम राजिम नगरी की ऐतिहासिक, पौराणिक पुरातात्त्विक और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का प्रयास किए हैं । इस अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में 40 लोगों की टीम ने अथक प्रयास किया जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कलाकारों को विश्व विख्यात टी सीरिज चैनल में स्थान मिला जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की डाॅ देवदास द्वारा अनेक चर्चित और लोकप्रिय गीतों की रचना की गई है जिसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए सामुदायिक सहभागिता गीत, सृजन गीत, सर्व शिक्षा अभियान गीत, छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या पर आधारित गीत, जय कर्मा मैया, राजीव लोचन की गौरव गाथा आदि है। इस गीत को मुख्य स्वर बालीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित, किशन देवांगन, जितेन्द्रियम और फागू तारक ने दिए हैं। संगीत संयोजन जितेन्द्रियम देवांगन अलाप म्यूजिक स्टूडियो रायपुर, नृत्य निर्देशिका पद्मा देवांगन, मुख्य अभिनय शिक्षक निशान प्रधान और शिक्षिका शिवानी तम्बोली ने की है। को-आर्टिस्ट में छात्र छात्राओं अनिता देवांगन, प्रियंका गंधर्व, गरिमा साहू, गीतिका अवसरिया ,हरीश साहू, डायमंड साहू, विकास साहू, ईश्वर साहू, इंद्रकुमार तारक आदि ने भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *