ब्रेकिंग न्यूज़ : स्कूल में नन्ही बच्ची की निर्मम पिटाई,स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
जशपुर। जिले अंतर्गत पत्थलगांव के एक अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल में 3 वर्ष की नन्ही बच्ची की निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले में अभिभावक की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर पत्थलगांव थाने में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गाला थाना पत्थलगांव निवासी मनोज कुमार देहरी 30 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की प्रार्थी की पुत्री रेशमा 3
वर्ष ग्राम गाला पत्थलगांव में संचालित आदित्य किड्स ऐकेडमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ती है। 10.08.2022 को प्रार्थी कृषि केन्द्र जशपुर रोड पत्थलगांव में काम करने गया हुआ था। पुत्री रेशमा देहरी अपने स्कूल गई हुई थी, दोपहर 02:30 बजे स्कूल छुट्टी होने के पश्चात उसे लेने के लिए उसके दादा घर लेकर आये तब बच्ची ने अपने गाल तरफ दिखाकर बताई कि उसे स्कूल में सर ने मारा है, जिससे गाल में दर्द हो रहा है और सुनाई भी नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत करने परिजन रेशमा को लेकर आदित्य किड्स ऐकेडमी स्कूल गये जहां इन्होंने उस स्कूल के संचालक विजय कुमार यादव से लेकिन वंहा अभिभावकों को भी प्रताड़ित कर भगा दिया गया।मामले के बाद अभिभावकों ने बच्ची को साथ लेकर पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अभिभावकों को आरोप है की स्कूल के संचालक विजय कुमार यादव से बात करने पर उसने कहा -बच्ची अपने नर्सरी कक्षा में न बैठकर अन्य कक्षा में बैठी थी इसलिए मैंने बच्ची को मारा है। तुम लोगों को जहां शिकायत करना है, जो करना है, कर लेना मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध भादवि की धारा 323 और किशोर न्यायअधिनियम 75 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।