The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कबड्डी का खेल सामूहिकता का परिचायक है — राजेंद्र शर्मा

Spread the love

धमतरी। कबड्डी का खेल खिलाड़ी भावना के साथ ही साथ सामूहिकता का सबसे सशक्त परिचायक है गांव की एकता अखंडता व भाईचारा के लिए खेल को आदर्श व प्रेरणा मानना चाहिए उक्त बातें ग्राम बोडरा(डी) मे आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं वही सरपंच उर्वशी भगत यादव ने कहा कि गांव का युवा वर्ग खेल के आयोजन के लिए सामने आता है तो ग्राम पंचायत के स्तर पर हम सभी जनप्रतिनिधि हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  उक्त अवसर पर वरिष्ठ भगत उइके ,पंचगण परबत पाँल ,उषा ध्रुव, नेहा ध्रुव ,भामिनि मरकाम ,चुन्नी ध्रुव, जानकी साहू, पुरषोत्तम ध्रुव, जयराम निर्मलकर,देवेंद्र मण्डावी,अलखराम मरकाम, देवलाल मंडावी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हिम्मत लाल साहू ने किया ।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *