Sports साउथ अफ्रीका ने 3 वनडे मैच की सीरीज पर किया कब्जा January 24, 2022 Popatlal News Spread the love THEPOPATLAL भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया 3 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 4 रन से जीता। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 288 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 283 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।