70 करोड़ की सोयाबीन खाद्य विभाग ने की जब्त, प्लांट के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

एमपी।उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने जमा खोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़नगर मार्ग के चंदूखेड़ी स्थित अविअग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल प्लांट पर छापा मारकर करीब 70 करोड़ कीमत का सोयाबीन जब्त कर पंचनामा व प्रकरण बनाया है।
देश में सोयाबीन तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए भारत सरकार ने जमाखोरी की आशंका को देखते हुए 30 मार्च को आदेश निकाला था। इसमें तेल व्यापार से जुड़े व उसे बनाने के सोयाबीन बीज की स्टॉक सीमा तय की गई थी। इसी आदेश के तहत खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि शुभम लॉजिस्टिक के पास सोयाबीन भंडारण ज्यादा है।
खाद्य विभाग की टीम शुभम लॉजिस्टिक पर पहुंची तो वहां से कुछ ना मिलकर बड़नगर रोड चंदुखेड़ी में स्थित अवि एग्रो लिमिडेट पर सोयाबीन के भंडारण की सूचना प्राप्त हुई। टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 70 करोड़ की सोयाबीन जब्त कर पंचनामा बनाया।
राज्य शासन के नियंत्रण आदेश के नियमानुसार सोयाबीन तेल बनाने वाले उत्पादनकर्ता का रोज का सोयाबीन बीज का जितना उपयोग होता है, उससे वह 90 दिन के उपयोग जितना बीज का स्टॉक रख सकता है। अधिकारियों ने उक्त प्लांट पर सोयाबीन बीज का कुल 180360 (एक लाख अस्सी हजार तीन सौ साठ) क्विंटल स्टॉक पाया। जबकि प्लांट के ( प्रति दिन 91.66 क्विंटल) के मान से 90 दिन की उपयोगिता के लिए यह स्टॉक सीमा 82500 क्विंटल होना थी। यानी यहा 97860 क्विंटल सोयाबीन अधिक मिला।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन लाल मारु ने जानकारी देते हुए कहा कि नियंत्रण से जुड़े आदेश के बाद प्रदेश के कई जिलों में भी कार्रवाई तो हुई है लेकिन उज्जैन की यह कार्रवाई प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वह भी तब जब शासन ने 27 अप्रैल के आदेश में ही संबंधितों को स्टॉक लिमिट कंट्रोल करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था।जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि सूचना मिली थी कि घटिया रोड स्थित शुभम लॉजिस्टिक पर सोयाबीन का भंडारण किया गया है। टीम जांच करने पहुंची तो वहां तो कुछ ना मिला लेकिन आगे की सूचना मिली थी कि अवि एग्रो बिजनेस लिमिटेड पर जरूरत से ज्यादा सोयाबीन का भंडारण है। टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की तो 70 करोड़ के करीब सोयाबीन का भंडारण पाया जो नियमानुसार ज्यादा था। टीम ने इस पर संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाया है।

बताया जाता है कि शासन के आदेश के बाद नियंत्रण से जुड़े मामले में सागर, जबलपुर, शिवपुरी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी खाद्य विभाग की कार्यवाही हुई है, लेकिन प्रदेश के उज्जैन में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है, जहां चंदूखेड़ी स्थित अवि अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल प्लांट पर करोड़ों रूपये कीमत की जमाखोरी की सोयाबीन जप्त की गई है। खा्दय विभाग द्वारा सोयाबीन को जब्त कर पंचनामा बनाकर व अवि एग्रो तेल प्लांट संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.