The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Uncategorized

गांजा तस्करी करते बाइक सवार गिरफ्तार,60 किलों गांजा व मोबाइल जब्त

Spread the love

जगदलपुर। गांजा तस्करी करते बस्तर पुलिस ने 2 अलग—अलग बाइक में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक में कार्टून में भरा 60 किलों ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 300000 रुपये को जब्त कर लिया गया है। मौके से पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया ​है जिसको जल्द पकड़ लेने की बात पुलिस कह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।आज सिटी कोतवाली में अवैध रूप से गांजा तस्करों पर कार्यवाही व गांजा बरामद कर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि अलग अलग वाहनो में दो व्यक्तियों द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा एनएमडीसी चैक, एनएच 30 मार्ग में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के दो मोटर सायकल क्रमांक-OD10 C 9538 एवं मोटर सायकल क्रमांक-OD10 A 0773 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 01 व्यक्ति मौके पर पुलिस को देखकर बोरी सहित मोटर सायकल को छोड़कर फरार हो गया तथा दुसरे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम बाबली समरथ निवासी कोटपाड़ उड़ीसा का होना बताया गया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 60 किलोग्राम गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में 60 किलोग्राम गांजा आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। मामलें में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 3,00000/- रूपये आंकी गई है। आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन व उक्त दोनो मोटर सायकल वाहन को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अन्य फरार आरोपी गोवर्धन हरिजन का पतासाजी कर, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – एमन साहू
उप निरीक्षक रनेश सेठिया
सहा.उप निरी. – नीलाम्बर नाग
प्र.आर. – पुनीत शुक्ला
आरक्षक – रवि सरदार, संतुराम बंजारे,यवुराज सिंह ठाकुर व प्रकाश नायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *