The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

UncategorizedChhattisgarhMISC

समय पर इलाज नही करने पर मरीज के परिजनों ने कर दी डॉक्टर की पिटाई,थाने में मामला दर्ज

Spread the love


मुंगेली/रायपुर। मुंगेली जिले में एक डॉक्टर की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मरीज का समय पर इलाज नहीं करने पर परिजन नाराज हो गए और डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला लोरमी के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल का है।
जानकारी के मुताबिक, लोरमी की रहने वाली युवती निशा नागेशी अपने रिश्तेदारों के साथ खुजली की बीमारी का इलाज कराने शुक्रवार रात को अस्पताल गई थी। खुजली की वजह से उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। युवती का कहना है कि उस दौरान ड्यूटी पर डॉक्टर दिनेश साहू मौजूद थे। इस पर हमने उनसे कहा कि सर इलाज कर दीजिए। बहुत परेशानी हो रही है। युवती का कहना है कि बार बार डॉक्टर से निवेदन करने के बावजूद भी वह इलाज प्रारंभ नहीं किया और फोन चला रहे थे।
बताया गया कि जब युवती ने काफी निवेदन किया और डॉक्टर ने बात नहीं सुनी तो निशा के परिजन केबिन में घुस गए और फिर से डॉक्टर से जल्द इलाज करने के लिए निवेदन करने लगे। इसके बावजूद डॉक्टर ने बात नहीं सुनी। इस पर उसके परिजन नाराज हो गए और डॉक्टर की पिटाई कर दिया। मारपीट की यह वारदात कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवती के परिजनों ने डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार और जातीसूचक गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।
देर रात हुए घटना के बाद सुबह सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोरमी के सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बस देख रहे हैं। इधर, पीड़ित डॉक्टर दिनेश साहू का कहना है कि उन्होंने समय पर इलाज कर दिया था। लेकिन परिजनों के उनसे पहले दुर्व्यवहार किया। उसके बाद उनसे मारपीट शुरु कर दी गई।
इस मामले को लेकर बीएमओ डॉ. जीएस दाऊ का कहना है कि वह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को कलेक्टर के पास मिलने जाएंगे। पूरे मामले में लोरमी थाना पुलिस नें 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत पर तो मामला दर्ज कर लिया है। मगर युवती की तरफ से शिकायत पर अभी मामला दर्ज नहीं हुुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *