आत्मनिर्भर भारत सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं ,समाज का जनआंदोलन है : पीएम मोदी

Spread the love


नईदिल्ली /रायपुर । देश के 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सम्बोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘आत्मनिर्भर भारत, हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है। ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है। ’’
पीएम मोदी ने विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों और भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, ‘‘जब वह 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को देखते हैं और उनके संकल्पों की अनुभूति करते हैं तो आने वाले 25 साल के लिए देश को ‘‘पंच प्राण’’ पर अपनी शक्ति, अपने संकल्पों और अपने सामर्थ्य को केंद्रित करना है। हमें पंच प्राण को लेकर 2047 तक चलना है, जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरा करने का जिम्मा उठा करके चलना है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.