दहेज प्रकरण में स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर और मां हुई गिरफ्तार
धमतरी। धमतरी निवासी पीड़ित महिला करूणा साहू का विवाह वर्ष 2016 में कांकेर निवासी मनेन्द्र साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा, किंतु इसके कुछ समय बाद प्रार्थिया के पति मनेन्द्र साहू एवं उसकी सास सांवरी बाई साहू ने प्रार्थिया एवं उसके माता-पिता से दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर उसके पति मनेन्द्र साहू एवं सास सांवरी बाई साहू के विरुद्ध धारा 498ए, 34 भादवि एवं 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नामजद दहेज लोभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली के दिशा निर्देश में विवेचना क्रम में दस्तावेजी साक्ष्य संकलित करते हुए आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर रिमांड में लेकर पूछताछ किया गया। मनेन्द्र साहू पिता स्वर्गीय महावीर साहू उम्र 36 वर्ष,सांवरी बाई साहू पति स्वर्गीय महावीर साहू उम्र 55 वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।आपको बता दे कि उक्त प्रकरण में आरोपी मनेद्र साहू स्टेट बैंक धमतरी में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”