ब्रेकिंग :एच पी गैस एजेंसी कार्यालय का ताला तोड़कर 211250 रूपये को चोरी,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बालोद / रायपुर। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में एच पी गैस एजेंसी कार्यालय का ताला तोड़कर लाखों रुपये नगदी चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड न0 5 गौरा चौरा के पास , ग्राम बिरेतरा गुंडरदेही निवासी अजय कुमार देशमुख 38 वर्ष पिता स्व दुगेन्द्र कुमार देशमुख ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी द्वारा बिरेतरा में गोदाम का निर्माण कर एचपी गैस का वितरण एवं संचालन करता है। 5.11.2022 के शाम करीबन 06 बजे वह कार्यालय, गोदाम मेनगेट में ताला लगाकर अपने निवास बिरेतरा चला गया था। 6 नवंबर को 7.00 बजे सुबह प्रार्थी का कर्मचारी हरिराम निर्मलकर को रिफलिंग के लिए चाबी दिया। कर्मचारी ने गैस गोदाम में आकर देखा और उसे फोन करके बताया कि कार्यालय में ताला नही लगा है दरवाजा खुला है लाईट जल रहा है। सूचना देने पर तत्काल वह मौके पर जाकर देखा तो गैस कार्यालय का दरवाजा खुला हुआ था ,अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ दराज नीचे फर्श पर रखा था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया की गैस कार्यालय में वह 4.11.2022 की रिफलिंग की कुल राशि 64700 रूपये एवं दिनांक 5.11.2022 की रिफलिंग की कुल राशि 71463 रूपये एवं कुर्मी सामाज की राशि 61900 रूपये एवं रिफलिंग के लिए पूर्व में दो गाडियो को दिया गया राशि 2000 रूपये एवं आफिस में रिफलिंग के लिए रखा गया राशि 1000 रूपये तथा चिल्लहर के रूप में रखा रूपये पैसा 5687 रूपये तथा नये कनेक्शन के लिए ग्राहक से लिया गया कुल रकम 4500 रूपये को गैस एजेंसी कार्यालय के दराज में कुल 211250 रूपये पैसे रखा था। किसी ने गैस गोदाम कार्यालय का ताला तोड़कर 5.11.2022 के शाम 6 बजे से 6.11.2022 के 07.13 बजे के मध्य गैस कार्यालय में प्रवेश कर जुमला राशि 211250 रूपये को चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।