छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन के खिलाफ पामगढ़ विधानसभा एनएसयूआई ने दर्ज कराया FIR
”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर। पामगढ़ विधानसभा NSUI के साथियों के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , एनएसयूआई पामगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आकाश यादव के मार्गदर्शन में एवं छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, जांजगीर चाम्पा NSUI जिला प्रभारी मयंक सोनी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ महतारी एवं छत्तीसगढ़ियो के अपमान करने के विरोध में पामगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितीन नविन के खिलाफ FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में हुआ
इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विजय यादव ने कहा छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया जा रहा है वो कतई बर्दाश्त नही है दुख इस बात का भी है की छत्तीसगढ़ भाजपा भी उनके इस बयान पे मुह बन्द कर उनका मौन समर्थन कर रही है यदि नितिन नबिन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी से परेशानी है तो उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी के पद से तत्काल इस्तीफा देना चहिये एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का लगातार प्रयासकर रहे है और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक परम्पराओ को बढ़ावा देने का काम रहे है वही दूसरी ओर छग भाजपा और उनके सहप्रभारी लगातार छग और छग महतारी का अपमान कर रहे है छग भाजपा जो छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का जो दिवास्वप्न देख रहे है वो पहले छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
इस दौरान NSUI के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लिंकन रात्रे, अरविंद पटेल, प्रदीप साहू, गोलू पटेल, आदित्य पात्रे, आकाश, कर्णकुमार साहू, एव NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।