किन्नर समाज को मुख्यधारा में लाने पर विद्या राजपूत को राज्य सरकार पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान से करेंगे सम्मानित
रायपुर। किन्नरों के उत्थान हेतु कार्य करने वाली संस्था छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की संचालिका विद्या राजपूत को राज्य सरकार पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान से सम्मानित करने जा रही है। यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जो सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। विद्या राजपूत किन्नर समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में करीब 10 हजार किन्नर हैं। उनकी संस्था छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति शासन के साथ मिलकर किन्नारों का निशुल्क लिंग परिवर्तन करवाने के अलावा स्कील डेवलपमेंट, ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड और प्रदेश के किन्नरों को प्रमाण पत्र जारी करने वाले ट्रांसजेंडर वेलफेयर कमेटी से साथ मिलकर उनके उत्थान के लिए काम कर रही हैं। उनकी मेहनत अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है। विद्या राजपूत ने आम तौर पर किन्नारों की नाचने गाने वाली छवि को बदलने में सार्थक भूमिका निभाई है। उनकी प्रेरणा का ही असर है कि किन्नर अब सामान्यजन के बीच कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उनकी संस्था प्रदेश के किन्नारों को सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण देने से लेकर यूपीएससी की तैयारी भी करवा रही हैं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। राजधानी के किन्नर पुलिस में भर्ती होकर न केवल मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं, अपनी अलग छाप भी छोड़ रहे हैं। विद्या द्वारा किन्नरों के प्रति किया जा रहा काम छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में अलग पहचान बना रहा है।