लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा का आये दिन मुख्यालय से नदारद रहना क्षेत्रवासियों के लिए नागवार
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। उपसंभाग लोक निर्माण विभाग तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा जो लगभग दो वर्षों से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में पदस्थ हैं । कहां जाता है कि इस अवधि में अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा कभी भी मुख्यालय में नियमित रूप से सेवाएं नहीं दी है। जिनके क्षेत्रवासियों में आक्रोश ब्याप्त है । बताया जाता है कि अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा का अधिकांश समय राजधानी रायपुर में गुजरता है जहां पर उनका निज निवास है ।लोक निर्माण से संबंधित कार्यों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा का चक्कर काटने वाले हितग्राहियों का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा हमेशा मुख्यालय से गायब रहते हैं ,वही फोन से संपर्क साधने पर फोन भी रिसिव नहीं करते । क्षेत्रवासियों का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा से मुखातिब दूर की बात, इन दो वर्षों में उनका चेहरा भी नहीं देखे हैं ।वहीं दूसरी ओर लगभग दस वर्षों से एक ही जगह पर जमे, लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर महेन्द्र साहू ,जो लोक निर्माण से संबंधित क्षेत्रिय स्तर के पूरे मामले को हैंडल करता है ।वे भी विभागीय मामले पर संतुष्टि प्रद जवाब देने के बजाय अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क साधने का बात करते हुए संबंधित मामले से बचना चाहते हैं । क्षेत्रवासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर महेन्द्र साहू का काफी लंबे अरसे से एक जगह पर जमे रहने से विभागीय भ्रष्टाचार को गति मिली है ।कहां जाता है कि अगर कथित इंजिनियर की कार्यकाल की विभागीय जांच की जावे तो भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त नजर आवेगी चुंकि कथित इंजिनियर महेन्द्र साहू जब से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में पदस्थ हुआ है तब से वह अनुविभागीय अधिकारीयो का राइट हैण्ड रहा है जिनके मार्फत क्षेत्रिय गतिविधियों के साथ साथ विभागीय कार्यो को कैसे अंजाम देना है उनकी गाइड अनुविभागीय अधिकारी को मिलते रहता है । इंजिनियर महेन्द्र साहू जो काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में पदस्थ रहकर इस क्षेत्र के गतिविधियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं । बताया जाता है कि उन्हीं के इशारो पर विभागीय कार्यों में भ्रष्टाचार की पलीता लगाया जाता हैं बताया जाता है कि अगर लोक निर्माण विभाग से संबंधित किसी भी मामले पर जानकारी हासिल करनी हो ,तो सक्षम अनुविभागीय अधिकारी मुख्यालय से नदारद रहते हैं वही उनके राइट हैण्ड माने जाते वाले विभागीय इंजिनियर महेन्द्र साहू विभागीय मामले पर लोगों को संतुष्ट करने के बजाय अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा का मोबाइल नंबर लोगों को थमा देता है जो कि मुख्यालय से हमेशा गायब रहता है जिनके चलते अनुविभागीय पंकज शर्मा से लोगों का मुलाकात हो पाता और न ही फोन से संपर्क हो पाता चुंकि अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा आम लोगों का फोन रिसीव करना उचित नहीं समझता । अनुविभागीय अधिकारी पंकज शर्मा के मनमानी के चलते हितग्राहियों को आये दिन काफी परेशानियां हो रही है । शासकीय नियमों पर गौर किया जावे तो संबंधित अधिकारियों को अपनी मुख्यालय में निवासरत होनी चाहिए लेकिन लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को छोड़कर बाकि के अधिकारीयो का शासकीय आदेशों को दरकिनार कर मनमानी पूर्वक सेवा देना मानो इनके फितरत में है ।