The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

उप निरीक्षक शत्रुघन पांडेय हुए ससम्मान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त,पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक शत्रुघन पांडेय की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए।जिन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।उप निरीक्षक ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया।पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्त शत्रुघन पांडेय वर्ष 1981 रायपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर रायपुर जिले के विभिन्न थाने यातायात, गंज थाना, आरंग,बागबाहरा, महासमुंद थाने में कार्यरत रहे।धमतरी जिला में थाना कोतवाली, सिहावा,भखारा दुगली,अर्जुनी,केरेगांव,रुद्री,मगरलोड थाना  यातायात में कार्यरत रहे और अपनी सेवाएं दिये एवं प्रधान आरक्षक से सहा.उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए।लगभग 41 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा , निरीक्षक विनोद कतलम डीसीबी. प्रभारी, मुख्य लिपिक मानसिंह साहू निरीक्षक(अ), लक्ष्मी ध्रुव उप निरीक्षक(अ) ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला, सनत वर्मा उनि.(अ),सहा.उनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक शत्रुघन पांडेय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *