एनटीपीसी कोरबा इकाई के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा फायर सर्विस सप्ताह का सफलता पूर्वक किया गया समापन

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएसटीपीपी कोरबा,द्वारा 14 अप्रैल 2022 से चलाए गए फायर सर्विस सप्ताह का 20 अप्रैल 2022 को फायर स्टेशन दर्री में पी राम प्रसाद, महाप्रबंधक संयंत्र के अध्यक्षता में सफलता पूर्वक समापन किया गया। केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा की अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान एनटीपीसी जमनीपाली टाउनशिप एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अनेकों विद्यालयों के बच्चों के लिए निबंध, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संयंत्र के विभिन्न अनुभागों के अधिकारी, कर्मचारियों व कामगारों, सीआईएसफ बल के सदस्यों एवं उनके परिवार के लिए फर्स्ट एड व फायर फाइटिंग के प्रशिक्षण, क्विज, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ केऔसुब द्वारा फायर ड्रिल के प्रदर्शन के साथ किया गया। जिसमें विषम परिस्थितियों में भी केऔसुब के जवान अपने जान को जोखिम में डाल कर कैसे देश हित में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहते हैं, ये दिखाया गया।
इसके बाद क्षेत्र के अनेकों विद्यालय के बच्चों सहित विभिन्न अनुभागों के 54 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पी राम प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन और अनुरक्षण) सहित मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात केऔसुब की ओर से डिप्टी कमांडेंट द्वारा मुख्य अतिथि पी राम प्रसाद को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बताना लाजमी है की 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन इकाई प्रभारी अभिषेक चौधरी, कमाडेंट सीआईएसएफ के निर्देशन व ए पी सिंह सहायक कमांडेंट अग्नि की निगरानी में निरीक्षक अग्नि कपिल देव द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित किया गई। इस उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि पी राम प्रसाद ने केऔसुब के जवानों व पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।समापन कार्यक्रम का मंच संचालन निरीक्षक बृजभान कुर्मी ने किया वहीं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त निरीक्षक मनोरमा कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.