अचानक मार टाइगर रिजर्व जंगल में मिला बाघ का शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
मुंगेली । छत्तीसगढ़ में फिर एक बाघ की मौत हो गई है। इस बार मुंगेली स्थित अचानक मार टाइगर रिजर्व से लगते जंगल में 25 नवंबर को बाघ का शव मिला है। बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शव के कई दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बाघ वयस्क नहीं था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जंगल में दोपहर को दाखिल हुई है। हालांकि बाघ की मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।