The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में लॉटरी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न

Spread the love

जगदलपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में प्रवेश हेतु 6 मई को लाटरी द्बारा चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ।संस्था के प्राचार्य डी.के.कश्यप ने बताया कि उपस्थित जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों,पालकगण , शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में लाटरी निकाला गया। शासन के गाईड लाईन के अनुसार सबसे पहले BPL वर्ग को 25% प्राथमिकता देते हुए लाटरी निकाली गई। जिसमें बालक बालिकाओं को 50% प्रतिशत ‌का आरक्षण ‌दिया‌ गया । प्रवेश हेतु कुल आवेदन 554 प्राप्त हुए थे,जिसमें से 151 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।अधिक आवेदन आने के कारण कक्षा 1,2,3,4 ,5,6,7,9 वीं तक लाटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया अपनाई गई । शेष कक्षाओं में आवेदन कम होने के कारण दस्तावेज जांच के बाद सीधे प्रवेश दिया गया। लाटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शीता रही । चयनित छात्रों को दिनांक 10 मई 2022 तक संम्पूर्ण दस्तावेज मंगाए गए हैं ।
संस्था के प्राचार्य डी.के. कश्यप ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया के दौरान समस्त पालकगण सहित चंपावती कश्यप सरपंच,अनोज गुप्ता उपसरपंच, श्रीमती ज्योति कश्यप जनपद पंचायत सदस्य, प्रतिमा भारती जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र बड़ेदेवड़ा,साभो राम कश्यप अध्यक्ष शाला विकास समिति,उत्तम नाईक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष क्षेत्र करपावंड,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता विधायक प्रतिनिधि, बी.के.डोंगरे सहायक संचालक जगदलपुर ,बीईओ अरुण देवांगन, खरे सर, चंद्रिका देवांगन जिला शिक्षा कार्यालय जगदलपुर,दयमन देवांगन,सदन दास पंच, अर्जुन पांडे कांग्रेस कार्यकर्ता , प्रिंसिपल डी. के.कश्यप, समस्त शिक्षकगण एवम पालकगण की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।चयनित अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र निवास, जाति, पिछले कक्षा के अंकसूची की छायाप्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवम बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थी बीपीएल राशन कार्ड की छाया प्रति निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से जमा करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *