The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhKnowledgeMISCState

बोधाईकुंडा गांव में ‘कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास’ का भव्य शुभारंभ

Spread the love

कवर्धा (कबीरधाम)। ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा के सतनाम भवन में किसान कल्याण फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित “कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास” का भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. उदय भान सिंह चौहान, विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक घनश्याम प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौरसिया (रायपुर) तथा जिला कोऑर्डिनेटर परमजीत सिंह सलूजा उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रभारी भगवती मिरज के स्वागत में रैली एवं पुष्पमालाओं के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, संत गुरुघासीदास और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

अपने संबोधन में बृजेश चौरसिया ने कहा कि अब ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर भेजने की आवश्यकता नहीं है, यह सुविधा अब गांव में ही उपलब्ध होगी।
घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि कोचिंग में कंप्यूटर शिक्षा, सामान्य ज्ञान, खेलकूद एवं नवोदय परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
वहीं, डॉ. उदय भान सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षित ही नहीं बल्कि संस्कारित और व्यवहारिक बनाना भी उतना ही आवश्यक है

कार्यक्रम में बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई और अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि:
गजेंद्र लांझी (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), प्रसन्नता मिरज (पंचायत कोऑर्डिनेटर), ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश वर्मा एवं उपसरपंच पुष्पा जांगड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *