भोरमदेव मे ज्वाईन हैण्डस् का भण्डारा इस सोमवार भी, लाखों श्रद्धालु ले चुके लाभ
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। भोरमदेव मे सावन सोमवार ,17 जुलाई को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया गया है जहाँ सुबह 5 से 7 बजे तक चाय-नाश्ता और साढ़े 7 बजे से शाम 6 बजे तक भरपेट भोजन की व्यवस्था रहेगा पिछले सोमवार को पदयात्री सहित हजारों भक्तों ने यहां भोजन प्रसाद ग्रहण किये। काँवरियो के लिए भी भण्डारा मे रहेगा भोजन की व्यवस्था*ज्वाईन हैंण्डस् के सदस्य राजेश यादव ने बताया की सावन के द्वितीय सोमवार को अमरकंटक एवं अन्य स्थानो से भोरमदेव तक पदयात्रा मे आने वाले भक्तों के लिए भोजन की विेशेष व्यवस्था किया गया हैं खास कर काँवरियो एवं सोमवार को व्रत करने वालो का भी ध्यान रखा जावेगा।भोरमदेव शिव मंदिर मे प्रति वर्ष सावन माह मे लगभग 4 से 5 लाख श्रंद्धालु शिव शंकर की पूजा व दर्शन करने पहूचते हैं जिसके लिए समाजसेवी संस्था ज्वाईन हैंण्डस् द्वारा विगत 11 वर्षों से भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लाखो श्रद्धालु को इस भण्डारे का लाभ मिला है।दो महीने का सावन ,आठ सोमवार को रहेगा भंडाराइस वर्ष अधिमास होने के कारण सावन दो माह का होगा जिसमें आठ सोमवार पड़ रहा हैं। इस वर्ष संस्था की ओर से प्रत्येक सोमवार यानि 10,17,24,31 जुलाई एवं 7,14,21,28 अगस्त को भोरमदेव पहूचने वाले पदयात्री, कांवरिया, एवं दर्शनार्थियों के भरपेट भोजन की व्यवस्था रहेगा। हमारा एक ही उद्देश्य बाबा भोरमदेव के दरबार से कोई भूखा ना जाए।*छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों आते हैं शिवभक्त*ऐतिहासिक एवं पुरातत्व महत्व के छत्तीसगढ़ के खुजराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर मे भोले नाथ के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अनेक राज्यों एवं विदेशों से भक्तगण भोरमदेव आते हैं बाबा के दर्शन पश्यात ज्वाइन हैण्डस् के भंडारे में शुद्ध एवं सात्विक भोजन प्रसाद खाकर खुश हो जाते हैं। अब तक इस भंडारे में पॉच लाख से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर चुके हैं। *दिव्यांगों के लिए है विशेष व्यवस्था*भोरमदेव के मंदिर परिसर मे दिव्यांगों के लिए विलचेयर की व्यवस्था के साथ भंडारा स्थल मे कुर्सी टेबल पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है साथ मे सीनियर सिटीजनो का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।