The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

स्वर संवेदना ग्रुप ने दी संगीत गुरुओं को श्रद्धांजलि, कवर्धा में देश प्रदेश के गायक-वादकों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा । संगीत, कला, साहित्य को समर्पित स्वर संवेदना ग्रुप ने अपने आठवें आयोजन ” मितवा भूल न जाना..सुरमयी संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कवर्धा नगर के संगीत गुरु आचार्य स्व. ठाकुर राम जी देवांगन एवम गिटार वादक स्व. मनीष सोनी के स्मृति में संगीतमय आयोजन किया जिसमें देश प्रदेश के गायक एवम वादक कलाकारों द्वारा सुरमयी प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ नागरिकगण पत्रकारगण एवम संगीतप्रेमियों ने भरपूर लुफ्त उठाया , कवर्धा के संगीतप्रेमियों ने संगीत गुरुओं को सुरमयी श्रद्धांजलि अर्पित किया । स्वर संवेदना ग्रुप के संयोजक राजीव केशरी ने बताया कार्यक्रम में मुम्बई से आये गायक किरण भट्ट ने मितवा भूल न जाना, भिलाई से पी.टी.उल्लास ने तु जो मेरे सुर में …. सुजय बर्मन रायपुर ने शीशे घरों में देखो तुम..दिनेश वर्मा ने सिमटी सी शरमाई सी…गायिका बॉबी मंडल दिल मे तुझे बसा के … कंचन जोशी ने वादा न तोड़….रुपाली शिखरे, भिलाई ने इक राधा इक मीरा…नीतू भट्ट ने अय हवा मेरे संग संग चल, पप्पू यादव ने प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए, किरण यादव, कवर्धा ने जब छाये तेरा जादू और स्वर संवेदना ग्रुप के संयोजक एवम नगर के वरिष्ठ गायक राजीव केशरी ने दीवानी दीवानी अनजाना मस्ताना जैसे मेलोडी गाने की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। विदित हो कि स्वर संवेदना ग्रुप दस वर्षों से अपना आयोजन करते आ रही है जिसमे स्थानीय स्तर से लेकर , राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन कर रही है साथ ही देश प्रदेश के स्तर के प्रतिष्ठित एवम नवीदित कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है , इस शानदार कार्यक्रम में संगीत संयोजन गुरजीत एंड बैंड की रिदम सेक्शन की सराहना विशेष रूप से हुई , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगीत अतिथि कन्हैया अग्रवाल , क्रेडा सदस्य, ऋषि शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष, जिले के पुलिस कप्तान, लाल उमेद सिंग जी एवम नगर के वरिष्ठगण, जनप्रतिनिधि एवम संगीतप्रेमी उपस्थित होकर गायक वादक कलाकारों को अपना आशीष प्रदान कर कार्यक्रम की भरपूर प्रशंशा की , कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ कवि गणेश शरण सोनी ने सफल कार्यक्रम के लिये संगीत प्रेमियों , प्रशासन, नागरिकगण और सहयोगकर्ताओ का आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *