अंदरूनी ईलाकों तक विकास की रोशनी पहुंचाने व्यापक पहल करें -केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री राय
बीजापुर। भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आकांक्षी जिला बीजापुर में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अंदरूनी ईलाकों तक विकास की रोशनी पहुंचाने व्यापक पहल किया जाये, ताकि इन ईलाकों के रहवासी विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकें। कलेक्टोरेट बीजापुर के सभाकक्ष में आयोजित इस समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम सहित पंचायत पदाधिकारी और डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक ए. वाष्णेय तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने आकांक्षी जिलों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार, अद्योसंरचना आदि सेक्टरों हेतु निर्धारित सूचकांकों के अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि भारत सरकार विकास की दिशा में पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित कर इन जिलों में बुनियादी सुविधाओं की सुलभता सहित लोगों की बेहतरी के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आकांक्षी जिला बीजापुर में तेजी के साथ तरक्की हुई है और विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होने इस दिशा में अब तक किये गये क्रियान्वयन के परिणामों के आधार पर कमी को दूर करने हेतु सकारात्मक प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों की विकास में सहभागिता होनी चाहिए। इसे दृष्टिगत रखते हुए अंदरूनी ईलाकों में विशेष तौर पर ध्यान केन्द्रीत कर लोगों को लाभान्वित किये जाने सकारात्मक प्रयास किया जाये। जिससे इन ईलाके के लोग विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकें। समीक्षा के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, अद्योसंरचना सेक्टर में बेहतर ढंग से कार्य करने के फलस्वरूप आशातीत उपलब्धि हासिल हुई है। जिले के नक्सली प्रभावित अंदरूनी ईलाकों के 30 नवीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे इन ग्राम पंचायतों के रहवासी विकास की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में एकीकृत विकास केन्द्रों के जरिए सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित मूल्य दुकान जैसी मूलभूत सुविधाओं की सुलभता को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं सड़क से जुड़ चुके अंदरूनी बसाहटों के लोगों को बारहमासी आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जिले में इंद्रावती नदी किनारे के किसानों को सिंचाई सुविधा की उपलब्धता के बारे में बताया कि अब इस क्षेत्र के किसान मिर्च की उन्नत खेती सहित साग-सब्जी का अच्छा उत्पादन कर रहे हैं। उन्होने गौठानों में आजीविका मूलक गतिविधियों तथा गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन के बारे में भी जानकारी दी। बैठक के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए भारत नेट कार्यक्रम में गति लाने की आवश्यकता बतायी। वहीं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत जिले में 75 अमृत सरोवर विकसित किये जाने कहा। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति व्यापक जागरूकता लाये जाने पर बल दिया।