The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कंसारी समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया-सत्यनारायण महाप्रभु के 73वे वर्षगाँठ पर चित्रकला का आयोजन-नवापारा

Spread the love

संतोष सोनकर की रिपोर्ट

राजिम।गवान श्री सत्यनारायण महाप्रभु के 73 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति कसेर समाज नवापारा नगर के द्वारा धार्मिक आस्था एवं कसेर समाज की गाथा विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 वर्ष से कम एवं 14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल 60 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में प्रथम स्थान साक्षी कंसारी, द्वितीय स्थान रियल कंसारी, तृतीय स्थान अनीशा कंसारी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 14 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में प्रथम स्थान श्रीमती हीना कंसारी, द्वितीय स्थान कु. दिशा कंसारी, तृतीय स्थान कु. भावना कंसारी ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।साथ ही सभी चित्रकला का प्रदर्शन श्री सत्यनारायण मंदिर नवापारा के सभागृह में किया गया। इस अवसर पर समाज संगठन अध्यक्ष सहदेव कंसारी ने कहा की हर बच्चो में प्रतिभा होती हैं जरूरत होती हैं उन्हें प्रोत्साहित करने की और मंच प्रदान करने की आज सामाजिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने समाज की संस्कृति को कागज पर अपने सुंदर भाव को उकेरकर साबित कर दिया हमारे समाज मे एक से बढ़कर एक प्रतिभा हैं।मंदिर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार कंसारी ने कहा समय समय पर इस प्रकार आयोजन होते रहना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधा को निखारने के यह उत्तम प्रयास हैं।कंसारी संगठन सचिव कलिदान कंसारी ने कहा कि समाज के सतत विकास के लिए शिक्षा विकास समिति द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं आगे की योजना में मैं चाहता हूं कि कंसारी समाज के बच्चों के लिए उड़िया शिक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि सभी शुद्ध उड़िया बोल सकें और समझ सकें। शिक्षा विकास समिति की सदस्य सुश्री सरोज कंसारी ने कहा सत्यनारायण महाप्रभु के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक सामाजिक आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एकता का परिचय दिया और मिलजुलकर समाज के लिए कार्य किया बहुत अच्छी बात इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही हैं आपसी वैमनस्य छोड़कर प्रेम व्यवहार से कार्य करने से हर काम सफल होता हैं अगर समाज के सभी लोग सुख के साथ साथ दुख में भी एक दूसरे के साथ खड़े हो जाये भेदभाव से ऊपर उठ जाये तो एक दिन कंसारी समाज पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी ।इसी प्रकार श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति नवापारा नगर द्वारा नवापारा अंचल से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों का पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। हाई स्कूल से कु. मुस्कान कंसारी(91.5%), शिवम कंसारी(88%), आयुष कंसारी(85.67%) का सम्मान किया गया। हायर सेकंडरी से शशांक कंसारी(84.2%), कु. दिशा कंसारी(83.2%), यशस्वी सारस(78.6%) का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण शिक्षा विकास समिति के संरक्षक श्रीमती धर्मिन कंसारी, अध्यक्ष श्री गोपाल कंसारी, उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती कंसारी, उपाध्यक्ष श्री राजेश कंसारी, सचिव श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कंसारी, सलाहकार श्री भुनेश्वर कंसारी, अन्य सदस्य श्री संजीव कंसारी, श्री अनिल कंसारी, श्री उत्तम कंसारी, सुश्री सरोज कंसारी, सुश्री कल्यानी कंसारी, श्रीमती अर्चना कंसारी, श्रीमती सुनयना कंसारी, श्रीमती सविता कंसारी, श्री टीकम कंसारी उपस्थित थे आभार प्रदर्शन धर्मिन बहन जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *