The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आपसी लड़ाई झगड़ा पर बीच बीज बचाव करना पड़ा महंगा, आरोपियो ने एसिड से हमला कर दांत से काट दिया कान, आरोपियों को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

धमतरी। जिले के दुगली 02 जून को ग्राम दिनकरपुर के प्रार्थी पुरुषोत्तम नेताम पिता नवल सिंह नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन दिनकरपुर का अपने भाई प्रताप नेताम व दोस्त देवराज नेताम , चंदभवन नेताम , रवि मरकाम , जगेश नेताम , रामप्रसाद मरकाम , हेमंत नेताम के साथ गांव में एक शादी कार्यक्रम के बाद रात्रि करीबन 11 बजे गांव के तालाब तरफ शौच के लिये गये थे। तालाब के किनारे गाली गलौच की आवाज आने पर सभी साथी पास मे गये तो देखे की गांव के मोहन नेताम व भीखम मरकाम द्वारा गांव की दो लड़कियो को गाली गलौच कर रहे थे जिन्हे जगेश नेताम ने मना किया और मोहन नेताम को गाली गलौच क्यो कर रहे हो कहकर थप्पड़ मार दिया थप्पड़ मारने पर जगेश नेताम और मोहन नेताम दोनो आपस में झगड़ने लगे। लड़ाई झगड़ा को पुरुषोत्तम व उनके साथी लोग बीच बचाव कर छुड़ाने लगे तो मोहन नेताम ने प्रार्थी पुरुषोत्तम के भाई प्रताप नेताम के बॉया कान को दांत से काट दिया। लड़ाई झगड़ा को देखकर आरोपी मोहन नेताम का दोस्त भीखम मरकाम घर से कुछ लाता हूँ कहकर वहाँ से भाग गया, झगड़ा शांत होने के बाद सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे तभी कुछ देर बाद भीखम मरकाम अपने हाथ में एक बॉटल मे एसिड लेकर आया और एसिड के बॉटल को मोहन नेताम अपने हाथ में रखकर उसका आज तुम लोगो का चेहरा जला देता हॅू कहते हुए एसिड को उनके उपर फेंक दिया। एसिड से पुरुषोत्तम व उनके साथियों के शरीर के कुछ अंग कपड़ा सहित जल गये और जलन से दर्द होने लगा। सभी लोग जलन होने पर तालाब के पानी के कूद गये। आरोपी मोहन नेताम व भीखम मरकाम वहाँ से भाग गये। तालाब से निकलने के बाद सभी लोग अपने घर तरफ आये और प्रताप नेताम के कान को दांत से काटने से आई चोट का ईलाज कराने नगरी अस्पताल ले गये। 03 जून को पुरुषोत्तम व उनके साथी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगली मे मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा मे डॉक्टर द्वारा प्रार्थी व उनके साथियो को एसिड हमले से शरीर में गंभीर चोट तथा प्रताप नेताम के कान को दांत से काटने से गंभीर चोट आना बताये। मुलाहिजा रिपोर्ट व प्रार्थी पुरुषोत्तम नेताम की रिपोर्ट के आधार पर धारा 326 ए, 324 ,34 भादवि कायम किया गया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अनु.अधिकारी पुलिस मयंक रणसिंह द्वारा थाना प्रभारी दुगली को आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम को आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया। आरोपियों को पकड़ने थाना प्रभारी डी०के० कुर्रे हमराह पुलिस स्टाफ के साथ रात्रि मे ही आरोपियों के ग्राम दिनकरपुर रवाना हुए और आरोपियो को आज 4 जून को सुबह ग्राम दिनकरपुर मे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर प्रार्थी व उनके साथियो पर एसिड से हमला करना स्वीकार किये। आरोपियो से एसिड के बॉटल को उनकी निशानदेही पर जप्त किया गया। आरोपी मोहन नेताम पिता स्व० देवलाल नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन दिनकरपुर,थाना दुगली एवं भीखम मरकाम पिता सगऊ राम मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन दिनकरपुर थाना दुगली को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना दुगली प्रभारी निरीक्षक डी०के० कुर्रे, प्रआर० डोमार सिंह ध्रुव , मनाराम चंद्रवंशी आरक्षक घनश्याम साहु , पेमन साहु , मनीष साहु , मानक साहु , सहायक आरक्षक गणेश्वर सोरी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *