शिक्षक की स्कूल में गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थानाक्षेत्र के टिकनपाल गांव में बीते 4 दिन पहले शिक्षक अम्बाटी राजू की उनके ही स्कूल में गला रेतकर नृशंस हत्या हुई थी। जिसकी जांच करते हुए किरंदुल पुलिस ने 8 मार्च को घटना के मुख्य आरोपी कुमार ताती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक की हत्या पर पुलिस ने पत्रकारवार्ता मामले का खुलासा करते हुये बताया कि मृतक शिक्षक अम्बाटी राजू और आरोपी कुमार ताती के बीच छिंदरस पीने और पैसा नही देने की बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जो कि हत्या की मुख्य वजह बनी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हत्या के बाद आरोपी ने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पहले शिक्षक के हाथ के कलाई की एक नस काट दी और पास ही सब्जी काटने के चाकू को मृतक शिक्षक के हाथ मे थमा दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।