The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सरोरा में उद्योग विस्तारीकरण के खिलाफ में उतरे नामजद आरोपियों का धरपकड़ जारी -आरोपी हुए अंडरग्राउंड

Spread the love

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा विकासखंड जिला रायपुर के ग्राम पंचायत सरोरा में उद्योग विस्तारीकरण को लेकर किये गये जनसुनवाई का खिलाफत करने वाले नामजद आरोपियों का तिल्दा-नेवरा पूलिस प्रशासन ने धरपकड़ जारी कर दी है बिते दिन रविवार को आरोपित ग्रामीणों में चार ग्रामिणो का धरपकड़ कर पूलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनके चलते बाकि के नामजद आरोपी ग्रामीण अंडरग्राउंड हो गये है बता दें कि नामजद आरोपियों में शनि वर्मा पिता हरनारायण वर्मा उम्र 26वर्ष,किशोर वर्मा पिता श्यामसुंदर वर्मा उम्र 26वर्ष,इंदल कुमार सिंह पिता रामचंद्र प्रसाद सिंह उम्र 37वर्ष, रामेश्वर साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र39वर्ष ,को बीते दिन पूलिस ने हिरासत में लिया है बाकि के आरोपी अंडरग्राउंड हो गये है गौरतलब हो कि विगत 03सितंबर दिन शुक्रवार को तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोरा में संचालित उद्योग संभव स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड में उद्योग विस्तारीकरण को लेकर ग्राम पंचायत भवन सरोरा में जनसुनवाई रखी गई थी जिनके खिलाफत में ग्रामीण जन उत्तर गये उनका मानना था कि सरपंच बिहारीलाल वर्मा ने जनसुनवाई को लेकर ग्राम पंचायत में मुनादी नहीं करायी है जिनके चलते अधिकांश ग्रामिणो को इस विषय में जानकारी नहीं है । अपितु इस जनसुनवाई को स्थगित किया जावे। जनसुनवाई के खिलाफत में उतरे ग्रामीणों ने सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों से जनसुनवाई को स्थगित करने की लिखित में मांग की जिनके चलते सक्षम अधिकारियों के द्वारा लिखित में जनसुनवाई का स्थगन का आदेश जारी किया गया इनके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच बिहारी लाल वर्मा से दस माह पूर्व एक और अन्य संयंत्र महेन्द्रा स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड को उद्योग विस्तारीकरण को लेकर दिये गये अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की ग्रामीणों का कहना था कि दस माह पूर्व इसी पंचायत भवन में महेन्द्रा स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उद्योग विस्तारीकरण कोतिल्दा-नेवरा। तिल्दा विकासखंड जिला रायपुर के ग्राम पंचायत सरोरा में उद्योग विस्तारीकरण को लेकर किये गये जनसुनवाई का खिलाफत करने वाले नामजद आरोपियों का तिल्दा-नेवरा पूलिस प्रशासन ने धरपकड़ जारी कर दी है बिते दिन रविवार को आरोपित ग्रामीणों में चार ग्रामिणो का धरपकड़ कर पूलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनके चलते बाकि के नामजद आरोपी ग्रामीण अंडरग्राउंड हो गये है बता दें कि नामजद आरोपियों में शनि वर्मा पिता हरनारायण वर्मा उम्र 26वर्ष,किशोर वर्मा पिता श्यामसुंदर वर्मा उम्र 26वर्ष,इंदल कुमार सिंह पिता रामचंद्र प्रसाद सिंह उम्र 37वर्ष, रामेश्वर साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र39वर्ष ,को बीते दिन पूलिस ने हिरासत में लिया है बाकि के आरोपी अंडरग्राउंड हो गये है गौरतलब हो कि विगत 03सितंबर दिन शुक्रवार को तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोरा में संचालित उद्योग संभव स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड में उद्योग विस्तारीकरण को लेकर ग्राम पंचायत भवन सरोरा में जनसुनवाई रखी गई थी जिनके खिलाफत में ग्रामीण जन उत्तर गये उनका मानना था कि सरपंच बिहारीलाल वर्मा ने जनसुनवाई को लेकर ग्राम पंचायत में मुनादी नहीं करायी है जिनके चलते अधिकांश ग्रामिणो को इस विषय में जानकारी नहीं है । अपितु इस जनसुनवाई को स्थगित किया जावे। जनसुनवाई के खिलाफत में उतरे ग्रामीणों ने सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों से जनसुनवाई को स्थगित करने की लिखित में मांग की जिनके चलते सक्षम अधिकारियों के द्वारा लिखित में जनसुनवाई का स्थगन का आदेश जारी किया गया इनके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच बिहारी लाल वर्मा से दस माह पूर्व एक और अन्य संयंत्र महेन्द्रा स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड को उद्योग विस्तारीकरण को लेकर दिये गये अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की ग्रामीणों का कहना था कि दस माह पूर्व इसी पंचायत भवन में महेन्द्रा स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उद्योग विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई रखी गई थी उस दरमियान स्वयं सरपंच बिहारीलाल वर्मा ने जनसुनवाई में अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामले में पुरजोर विरोध किया था लेकिन इन्हीं सरपंच के द्वारा कुछ दिवस पश्चात गुपचुप रूप से संयंत्र को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया । जिन्हें निरस्त करने की मांग ग्रामिण करते रहे । मामला के गंभीरता को देखते हुए पूलिस प्रशासन ने उत्तेजित ग्रामीणों को शांत करने पूलिस बल का प्रयोग कर स्थिती को नियंत्रित में लिया । तत्पश्चात सरपंच बिहारीलाल वर्मा व पूलिस प्रशासन की ओर से 24ग्रामिणो पर नामजद प्रकरण दर्ज की गई ।बिछे दिन रविवार से आरोपित ग्रामीणों की पूलिसिया धरपकड़ जारी है अब तक चार आरोपियों को तिल्दा-नेवरा पूलिस ने हिरासत में लिया है बाकि के आरोपी अंडरग्राउंड हो गये है ।

शैलेश राजपूत की खबर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *