The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

शुद्ध पेयजल और स्वच्छ प्रसाधन की व्यवस्था है कुरूद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में

Spread the love

धमतरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना के तहत विकासखण्ड मुख्यालय कुरूद के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ब्लॉक स्तर का अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है। यहां पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें शुद्ध पेयजल, विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए प्रसाधन कक्ष सहित आकर्षक साज-सज्जा के साथ कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने संस्था के प्राचार्य के हवाले से बताया कि शासन की मंशानुरूप शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद का उन्नयन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तौर पर किया गया है, जहां पहले से ही कक्षा छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पूर्व से ही दो फिल्टर युक्त शुद्ध पेयजल, प्रसाधन (बालक एवं बालिका) और पर्याप्त संख्या में फर्नीचर हैं। इसके अलावा लायब्रेरी, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान भी पूर्व से ही हैं जहां विद्यार्थियों के द्वारा उक्त सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। यहां पर विज्ञान प्रयोगशालाएं भी मौजूद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में 13 से 16 सितम्बर के बीच सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्कूल की कक्षा दसवीं के विद्यार्थी मानव साहू का चयन हैण्डबॉल के लिए लिए हुआ है, साथ ही संभाग स्तरीय सुपर सेवन क्रिकेट स्पर्धा में स्कूल के छात्रों का चयन हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुरूद के लिए नियुक्त 23 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा कक्षाएं दो पालियों में संचालित हो रही हैं। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विद्यार्थियों की गैर शैक्षणिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अन्य गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिसके तहत प्राथमिक प्रभाग के विद्यार्थियों को मिट्टी के खिलौने बनाना, अनुपयोगी वस्तुओं से आकर्षक कलाकृतियां तैयार करना आदि बच्चों की रूचि के अनुसार सिखाया जा रहा है। यह भी बताया गया कि स्कूल में दो पालियां में कक्षाएं संचालित होती हैं, जिसमें हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी सुबह की पाली में और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी उसके बाद की पाली में शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस प्रकार हिन्दी माध्यम वाले विद्यार्थी भीबिना प्रभावित हुए पूर्ववत् शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

“वैभव चौधरी की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *