लकड़ी लाने गए युवक पर भालुओं ने किया हमला, भालुओं ने युवक के पैर और जांघ से मांस नोच लिया,साथियों ने टांगी से वार कर भालुओं को भगाया
कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में दो भालुओं ने मंगलवार सुबह एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान भालुओं ने युवक के पैर और जांघ से मांस नोच लिया। भालुओं को हमला करते देख युवक के साथियों ने टांगी से वार कर किसी तरह उसकी जान बचाई। भालू वहां से भागे तो युवक को लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक,आमाढांड निवासी राधे लाल 42 वर्ष के बेटे की 22 फरवरी को शादी है। उसकी शादी में जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था करने के लिए वह अपने दो साथियों के साथ सुबह करीब 11 बजे पास के जंगल में गया था। अभी वे लकड़ी काट रहे थे कि अचानक दो भालू पहुंच गए। उन्होंने राधे पर हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाया तो आसपास लकड़ी काट रहे उसके साथी पहुंच गए। दोनों साथियों ने टांगी से वार कर किसी तरह दोनों भालुओं को वहां से भगाया। इसके बाद राधे को लेकर गांव पहुंचे और डायल-112 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और राधे को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।