The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

हांदावाड़ा जलप्रपात की खूबसूरती को पहली बार ड्रोन कैमरे में किया गया कैद

Spread the love

THEPOPATLAL छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीहड़ों में कई खूबसूरत जल प्रपात हैं। इनमें से एक हांदावाड़ा जल प्रपात है, जिसे बाहुबली वाटर फॉल के नाम से भी जाना जाता है। तीन जिलों की सरहद पर नक्सलगढ़ में स्थित इस हांदावाड़ा जल प्रपात की खूबसूरती को पहली बार ड्रोन कैमरे में कैद किया गया है। बताया जाता है कि यहां नक्सलियों की इजाजत के बिना कैमरा चलाने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ दिनों पहले इस जल प्रपात की सैर करने गए युवाओं ने अनजाने में ड्रोन कैमरा उड़ा कर इस बाहुबली जल प्रपात की खूबसूरती को कैद कर लिया।
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। यहां की खूबसूरती को देश-दुनिया को दिखाने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कई फेमस यूट्यूबर्स को बुलाया गया था। इन यूट्यूबर्स को हांदावाड़ा जल प्रपात की भी सैर कराई गई थी।

ये सभी युवा इन इलाकों के हालात से पूरी तरह अनजान थे। इनमें से एक ने इलाके में ड्रोन कैमरा उड़ा कर चंद सेकेंड की तस्वीरों को कैद कर लिया था, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई और कैमरा उड़ाने के लिए सख्त मना कर दिया था। क्योंकि यह इलाका पूरी तहत से नक्सलियों का गढ़ है। उनकी इजाजत के बिना यहां ड्रोन कैमरा चलाने की मनाही है।
ऐसे पहुंचा जा सकता है हांदावाड़ा
हांदावाड़ा जल प्रपात इंद्रवाती नदी के पार दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में स्थित है। इस खूबसूरत जल प्रपात तक पहुंचने का कोई सुगम रास्ता भी नहीं है। इसे छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जल प्रपात भी कहा जाता है।

हांदावाड़ा जल प्रपात तक पहुंचने के लिए पहले इंद्रवाती नदी को पार करना पड़ता है। फिर बाइक से कई किमी पतली पगडंडी वाले रास्ते को और लगभग 2 से 3 बरसाती नालों को पार करना होता है। फिर कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर पैदल जंगली सफर तय कर पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *