The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भरोसे का बजट , स्वर्णिम अक्षरो में लिखा जायेगा छ.ग. का नाम-ऋषि कुमार शर्मा

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वजनों के लिए भरोसे का बजट प्रस्तुत किया गया है छत्तीसगढ़ सरकार की बजट में ऐतिहासिक फैसले को शामिल कर कोटवार से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, होमगार्ड जवान के वेतन में इजाफा किया है इसी तरह सहित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित पेंशन हितग्राही सहित अधोसरंचना विकास के लिए करोड़ो की सौगात मिला है उपरोक्त बातें आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा। उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में इस बार कबीरधाम जिला को मेडिकल काॅलेज, जंगल सफारी, संग्रहालय निर्माण, इंदौरी में बिस्तर अस्पताल निर्माण सहित अनेक मांगो को पूर्ण करते हुए बजट में शामिल किया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का बजट स्वर्णिम अक्षर से लिखा जावेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वजनों के लिए प्रस्तुत बजट हमेशा के लिए याद किया जायेगा। सरकार द्वारा लाभकारी बजट प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ में कोई नया कर नही लगाया है बल्कि अलग-अलग कार्यो के लिए करोड़ो का प्रावधान को शामिल कर ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि बजट नगरीय निकायों को भी विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है उन्होने बताया कि कबीरधाम में मेडिकल काॅलेज की स्थापना, नवीन जंगल सफारी निर्माण, भोरमदेव मंदिर के समीप आदिवासी संग्राहलय का निर्माण हेतु 3 करोड़, पशु औषाधालय निर्माण, उप पंजीयक कार्यालय भवन निर्माण, नवीन तहसील भवन निर्माण, इंदौरी में 30 बिस्तर हाॅस्पिटल निर्माण सहित अन्य कार्यो के लिए करोड़ो का प्रावधान रखा गया है सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत होने के उपरांत नगर पालिका कार्यालय के सामने आतिशबाजी कर खुशियां मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बजट में करोड़ो का सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर भाई का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *