नवनिर्वाचित 40 पार्षदों को कलेक्टर ने दिलाई शपथ, पांच–पांच की संख्या में सभी पार्षदों ने किया शापथ ग्रहण
भिलाई। नगर निगम के 40 नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने शपथ दिलाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच – पांच की संख्या में सभी पार्षदों ने शापथ ग्रहण किया। बता दें कि किसी भी प्रकार के विवाद शंका कुशंका की संभावना से पार्षदों को दूर रखने एक साथ जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन करने भेज दिया गया था। पूरी धाम से आते ही सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई।