The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मारपीट के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे आरक्षक की पिटाई,शासकीय वाहन में की तोड़फोड़,4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर।राजधानी रायपुर के बीरगांव में बदमाशों ने पुलिस वाहन की कांच को ईट मारकर तोड़ दिया तथा शासकीय वाहन में तैनात जवानों से मारपीट कर चोट पहुंचाई। मामले की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक खमराई थाना पुलिस को बुधवार की रात्रि 10.30 बजे डायल 112 से इवेन्ट नंबर RPR-227 मिला कि डेरापारा मे मारपीट लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इसकी सूचना पर डेरापारा बीरगांव पहुंचने पर सूचनाकर्ता अर्जुन मरकाम ने बताया कि उसके साला राकेश ध्रुव के साथ बैसाखु ध्रुव, तुलसी दास उईके, करण एवं नूतन मारपीट किये है। इस पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सचिन मंगेशकर ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गाड़ी में बैठकर थाने चलने की बात कही— इस पर चारो ने मिलकर एक राय होकर आरक्षक को धक्का मुक्की कर लात घुसा से मारपीट कर गिराकर दिये जिससे आरक्षक के दाहिने हाथ के कोहनी एवं कलाई के पास चोंट आया है, तथा बैसाखु ध्रुव एवं तुलसी दास दोनो ने ईट पत्थर से शासकीय वाहन टाटा सूमो क्रमांक CG03-7029 के पीछे के कांच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिये। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने बैसाखु ध्रुव, तुलसी दास उईके, करण एवं नूतन ने एक राय होकर शासकीय कार्य मे बाधा डालने तथा आरक्षक से मारपीट करने के मामले में चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपनराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *