बोलेरों वाहन से चोरों तीन स्टेपनी कर ली चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। मछली व्यवसायी के बोलेरों वाहन का चोरों ने घर के सामने से चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट मानाकैम्प थाने में दर्ज कराई गई है। चोरी की पुरी घटना सीसी टीवी कैमरा में रिकार्ड हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुराना मछली मार्केट माना कैम्प निवासी राजा विश्वास 26 ने माना थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 मई को प्रार्थी पुराना मछली मार्केट,अपने घर के सामने अपनी बोलेरों वाहन खड़ी किया था सुबह उठा तब किसी ने बोलेरों वाहन का स्टेपनी चोरी कर लिया था,घर के बाहर लगे सीसी कैमरा चेक करने पर रात 2.18 बजे स्टेपनी चोरी करते नजर आ रहे है। वहीं प्रार्थी का दोस्त सुजीत नंदी न्यू मार्केट स्थित अपने घर के सामने खड़ा अपनी बोलेरों वाहन खड़ी किया था उसके गाड़ी का स्टेपनी 08.03.2022 के दरम्यानि रातअज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इसके बाद फिर 28.05.22 के दरम्यानि रात भी दोस्त सुजीत नंदी के उक्त बोलेरो वाहन की स्टेपनी किसी ने चोरी कर लिया। इस तरह से चोरों ने दोनों बोलेरों वाहन से अब तक तीन स्टेपनी जुमला कीमती करीब 24000 रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।