गांजा बेचने ग्राहक का करे रहे थे इंतजार,2 गिरफ्तार, 5 किलों ग्राम गांजा व एक्टीवा जब्त
”संजय चौबे”
बिलासपुर/रायपुर।बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को एक्टीवा सवार 2 लोगों को गिरफ्तार कर 5 किलों ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी एक्टीवा स्कूटी में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 8 जून को रतनपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की दो युवक एक एक्टीवा में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है,जिसके बाद भयहरण मंदिर के पास ग्राम पोंडी में पहुंच पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम उमाशंकर राठौर 28 वर्ष पिता कमल सिंह राठौर ग्राम पिपरखुंटी बिलासपुर ओल्डगौरेला तथा दीपक मार्को 20 वर्ष लखन सिंह मार्को ग्राम ठाठापुर ओल्डगौरेला के रहने वाले बताए। आरोपियों के एक्टीवा की तलाशी लेने पर उसमें दो पैकेट में 5 किलों ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये तथा एक नग ओप्पों मोबाइल कीमती 10 हजार रुपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा Hero Destine 125 काले रंग की क्रं. CG10AZ1328 अनुमानित कीमत 35000 को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।