अनवरत बारिश में भी दिखा उत्साह जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। अनवरत बारिश के बाद भी सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में पारंपरिक वेशभूषा में समाज के युवाओं ने बरसते पानी के बीच रैली निकाली। डीजे की धुन में नाचते झूमते रैली भीरावाही गोंडवाना भवन से मुख्य मार्ग होते कलेक्टोरेट तिराहा तक पहुंची जहाँ मेलाभाटा में सभा का आयोजन किया गया। लेकिन अनवरत बारिश के चलते मेलाभाटा में सभा स्थगित कर भीरावाही के भवन में ही सभा हुई। हमेशा की तरह बड़ी रैली के चलते मुख्य मार्ग में लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। अनवरत बारिश के बावजूद आदिवासी समाज के लोग रैली व सभा में शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. समाज के लोगों से गावं-गांव में कामकाज बंद कर पर्व को उत्साह से मनाने का आह्वान किया गया था. गांव के अलावा ब्लॉक व जिला स्तर पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विभिन्न आयोजन किये गये. ऊपर नीचे रोड पर सुकदेव पातर चौक का नामकरण गोंडवाना भवन में पेनठाना की सेवा अर्जी गुण्डाधुर मूर्ति स्थल की सेवा अर्जी की गयी. ऊपर नीचे रोड पर सुकदेव पातर चौक का नामकरण किया गया. कलेक्टोरेट के सामने डॉ अंबेडरकर की विशाल प्रतिमा पर भी समाज प्रमुखों ने विधिवत पूजा अर्चना की. मेलाभाटा में सभा के लिए पंडाल लगाया गया था. लेकिन लगातार बारिश के चलते सभा स्थगित कर भीरावाही में ही संपन्न कराया गया समाज प्रमुखों ने संबोधित किया.