मौसम विभाग ने 72 घंटों का रेड अलर्ट जारी,तेज बहाव में बह गया ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर को ग्रामीणों ने बचाया
धमतरी। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और उससे लगे धमतरी-गरियाबंद जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। बाढ़ के चलते कई राज्यों को जोड़ने वाली सड़कें पानी में डूब चुके हैं। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद है। मौसम विभाग ने 72 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के 7 जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धमतरी जिले में भारी बारिश के चलते एक ट्रक नदी में बह गया। ग्रामीणों ने की मदद से ड्राइवर की जान बचाई गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। मंगलवार की सुबह नगरी क्षेत्र के गट्टासिल्ली के पास एक ट्रक नदी के तेज बहाव में बह गया। ट्रक का चालक गाड़ी में पेंट्स लेकर आंध्र प्रदेश से रायपुर जा रहा था। सिंदूर नदी में पानी का बहाव पुल के ऊपर था, लेकिन ट्रक का ड्राइवर रुका नहीं। नदी को पार करने की जद्दोजहद में वह आगे बढ़ गया और नदी के बीच में पानी के तेज बहाव के साथ बह गया।
सिंदूर नदी में ट्रक समा गया। ड्राइवर व हेल्पर जैसे-तैसे ट्रक के ऊपर आकर खड़ा हो गए, तब गांव के लोगों ने रस्से से बांधकर उन्हें बाहर तक निकाला। ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर पुल से 3 से 4 फीट ऊपर पानी होने के बाद भी ट्रक को नदी में लेकर चला गया और हादसे का शिकार हो गया।