The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मानव श्रृंखला बनाकर बरोंडा में बंडेश्वर महादेव का हुआ जलाभिषेक

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। समीपस्थ ग्राम पंचायत बरोंडा के शिव मंदिर में आखिरी सावन सोमवार को बंडेश्वर महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक करने शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ विशाल मानव श्रृंखला बनाकर पैरी नदी के पावन धारा से भगवान शिवलिंग का जलाभिषेक किया। पँ.श्रीराम शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार के बाद जलाभिषेक कार्यक्रम शुरू किया गया तथा पुरोहित के द्वारा हवन पूजन भी संपन्न कराया गया। इस जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित होकर शिवभक्तों के साथ जलाभिषेक किया व सभी शिवभक्तों को अधिकाधिक संख्या में जलाभिषेक करने प्रेरित करते रहे। उन्होंने बोलबम कांवरिया समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है, इस कार्य में मातृशक्तियाँ भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और उनके तप व श्रद्धा के बल पर धार्मिक गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील भी की। इस दौरान पूरे गांव में हर-हर महादेव और बोलबम का नारा गुंजा। ग्राम बरोंडा के भगवान बंडेश्वर शिवलिंग का दर्शन करने वैसे तो पूरे श्रावन माह में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लेकिन 8 अगस्त को अंतिम सावन सोमवार को आस्था के इस प्रमुख केन्द्र में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्राम बरोंडा स्थित बंडेश्वर शिव मंदिर में ग्रामवासियों व बंडेश्वर बोलबम कांवरिया संघ के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल रूद्राभिषेक व महाप्रसादी भोग भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने आसपास सहित दूर-दराज गांवों से हजारों बोलबम कांवरिये एवं शिवभक्त मंदिर पहुंचे। इस दौरान भजन कीर्तन मंडली के कलाकारों द्वारा भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए भजन प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी शिवभक्त झूमते नजर आए। इस दौरान सरपंच दानेंद्र सेन,उपसरपंच परमेश्वर यादव,अर्जुन भगत,गोविंद साहू,राकेश निषाद,पोखराज निषाद,नागेश जांगड़े,केशेन्द्र निषाद,डोमार ध्रुव,तोषण निषाद,भारत सिन्हा, धनी निर्मलकर, घनश्याम,पन्नू,चिन्तु,सोहन वर्मा, रमेश,विश्राम,हेमू,पंकज,खेलन,रितिक,गुलशन,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आसपास के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *