The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

उत्तराखंड में पार्टी का प्रचार करने के बाद रायपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने जीएसटी क्षतिपूर्ति पर कही ये बात…

Spread the love

रायपुर। केंद्र सरकार की जीएसटी क्षतिपूर्ति जून माह में खत्म करने योजना है, इस पर जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ को पहले साल ढाई से तीन हजार करोड़ का नुकसान होगा। इससे उबरने के लिए हमारे पास स्त्रोत नहीं है। वैट पर हमारा अधिकार जीएसटी काउंसिल में निहित कर दिया, यही इस पहल की कमजोरी थी। यही कारण है कि राज्य सहमत नहीं हो रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव उत्तराखंड में पार्टी का प्रचार करने के बाद रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में जीएसटी को लेकर कहा कि इसे यह मानकर लागू किया गया की देश की अर्थव्यवस्था सुधरती जाएगी ये पीछे नहीं जाएगी। इसलिए प्रोटेक्टेट इनकम की परिकल्पना करके इसे 5 साल के लिए लागू किया गया था। लेकिन हमने यह देखा कि कोरोना से पहले भी देश की अर्थव्यवस्था के बढ़ोत्तरी की रफ्तार 2 से 4 प्रतिशत पर उतर गया था,राज्यों को उनका प्रोटेक्टेट इनकम मिलना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *