The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर का हृदय स्थल गड्ढे में तब्दील,जर्जर सड़क से लोग करते हैं आना जाना

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । शहर के हृदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है छोटे बड़े ढेरों गड्ढे यहां पर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं चौक के चबूतरा में ही एक बड़ा सा गड्ढा बना हुआ है बीच में इसे किसी ने सीमेंट लाकर भर दिया था जो अब फिर से गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है इनके आस-पास सड़के पर गड्ढों का अंबार है परंतु विभाग की नजर इस पर अभी तक नहीं पड़ी है। बता देना जरूरी है कि यह विधानसभा मुख्यालय है। राजिम विधानसभा ने मध्य प्रदेश को तीन बार मुख्यमंत्री दिए हैं। छत्तीसगढ़ को एक बार पंचायत मंत्री तथा हर पंचवर्षीय में यहां से विधायक और सांसद चुनकर जाते हैं उसके बाद भी आज तक सड़कों के मामले में राजिम की अपनी अलग पहचान बनी हुई है। विधायक सत्तापक्ष से हैं तो नगर पंचायत के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से है। सांसद भी भाजपा से है। खैर आम राहगीर को किसी पार्टी से कोई मतलब नहीं है उन्हें तो मात्र चौड़ी व चिकनी सड़क चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही इसे नगर पंचायत का तमगा मिला। 20 साल हो गए नगर पंचायत बने हुए लेकिन अभी तक यहां डिवाइडर सड़कें नहीं बन पाई है। यह राजिम का दुर्भाग्य ही है कहने को तो यह गरियाबंद जिला का प्रमुख शहर है लेकिन विकास की बातों का अंदाजा जर्जर सड़क से लगाया जा सकता है। जब शहर की हालत है तो गांव के लोगों को शहर पहुंचने में ना जाने कितने मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा ईश्वर ही मालिक है। पिछले 3 सालों से सड़कों पर डामर की परते नहीं बिछी है। बरसात में तो सड़कों में पानी भर जाता है लेकिन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगती। कहना होगा कि यहां से कुछ ही दूरी पर पीडब्ल्यूडी विभाग का उप संभागीय कार्यालय है। जहां से सड़के सुधारने की योजनाएं बनती है। सड़कों की देखरेख करने के लिए अधिकारी कर्मचारी इसी दफ्तर से होकर आगे बढ़ते हैं। ऐसा नहीं है कि इस जगह पर किसी का ध्यान नहीं गया है लगातार प्रदेश के मंत्री से लेकर शीर्षस्थ अधिकारी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। सड़कों की जर्जर स्थिति से लोग बहुत परेशान हैं सामने राजिम माघी पुन्नी मेला है जिसमें देश भर से लोग पुण्य स्नान के लिए पहुंचेंगे। सड़क जर्जर, स्वागत द्वार टूटा फूटा हुआ और ना जाने क्या-क्या इस शहर में सुधार ना बाकी है। इससे ऐसा लगता है देश शहर का भगवान ही कुछ उद्धार कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *