शिवनाथ नदी में मिला नवजात का शव,सिर पर चोट और खून के मिले निशान,जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव । लालबाग थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता और हमे बार-बार शर्मसार करती हैं। अब एक नवजात को किसी ने शिवनाथ नदी में फेंक दिया। उसके सिर पर चोट और खून के निशान मिले हैं। लोगों ने सोमवार को शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को लेकर आसपास जानकारी जुटा रही है ।जानकारी के मुताबिक, ग्राम भोथली निवासी कुछ ग्रामीण सोमवार को शिवनाथ नदी नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे बच्चे का शव पड़ा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इसे लेकर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जानकारी जुटाई जा रही है। तीन दिन में यह दूसरे नवजात का शव मिला है।