नगर के पत्रकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा राजिम। स्थानीय हरिहर हाई स्कूल मैदान में आयोजित 3 दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य समापन सोमवार को हुआ. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी थे. वही अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष सरदार जीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जैन, पालिका सभापति श्रीमती संध्या राव, मंगराज सोनकर, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन,पत्रकार तुकाराम कंसारी, डॉ. लीलाराम साहू व बिशेषर हिरवानी थे. समापन समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी नहीं कहाकि नवरात्री का पर्व शक्ति, अराधना व तपस्या का पर्व हैं. आज नगर के अंदर गरबा के प्रति ललक और आकर्षण देखकर लगा की पूरा शहर गरबा के रंग में रंग चूका है. उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए आयोजक समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी इस दौरान गरबा आरती में सम्मिलित भी हुए साथ ही साथ अपने समर्थको के साथ गरबा भी किया. आयोजक समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया. नगर के युवाओं के समूह नव उमंग द्वारा आयोजित इस रास गरबा महोत्सव में नगर के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । अंतिम दिवस होने पर और भारी भीड़ इस गरबा पंडाल में देखने को मिली. विशेषकर महिलाएं व युवातियों में खासा जोश गरबा में देखने को मिला. शाम 6:30 बजे से रात 10 बजे तक चल रहे इस गरबा महोत्सव में जमकर रंग देखने को मिला . आकर्षक साज, सजावट व लाइटिंग के साथ आयोजित हो रहे इस गरबा महोत्सव में माता भक्त पारम्परिक गरबा गीतों में झूमते हुए खूब लुत्फ़ उठाये. समापन अवसर पर नव उमंग ग्रुप द्वारा नगर के पत्रकारो का भी सम्मान किया गया. आयोजन को सफल बनाने में नव उमंग ग्रुप से अनुभव जैन, आशु गुप्ता, हिमांशु शर्मा, मयंक गुप्ता,अभिनव यदु,शुभम तम्बोली, सुनील कंसारी,आकाश गुप्ता, अभिजीत श्रीवास,मुकुल कंसारी, सौरभ सोनी, दीपक नागवान, देवेन्द्र साहू, प्रेम कंसारी,महेश पाटिल, वैभव जैनआदि सदस्य लगे हुए थे।