The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दहदहा के आंगनबाडी केन्द्र में शिशु संरक्षण माह का हुआ विकासखण्ड स्तरीय शुभांरभ

Spread the love

कुरूद। विकासखण्ड कुरूद अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे के निर्देशन में शिशु संरक्षण माह का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ आंगनबाडी केन्द्र दहदहा में जानसिंह यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, डीलन चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत दहदहा, मिलन सिंह साहू सभापति जनपद पंचायत कुरूद एवं डॉ यू.एस.नवरत्न खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल कुरूद के आतिथ्य में 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन कि सिरप एवं विटामिन A पिलाकर किया गया। प्रथम दिवस कुल 35 बच्चो को विटामिन A एवं 44 बच्चों को आयरन सिरप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू.एस.नवरत्न ने बताया कि विटामिन A हमारे शरीर के लिये आवश्यक पोषक तत्व है । जिसके माध्यम से बच्चों मे दृष्टिविकार संबंधि समस्य को दूर किया जा सकता है, साथ ही यह बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ ष्वसन संबंधि समस्याओं को दूर करता है ।

भोज्य पदार्थो में विटामिन A की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं रहती इस कारण से 09 माह से लेकर प्रत्येक 06 माह के अंतराल में बच्चों को 05 वर्ष आयु तक के पिलाया जाना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के प्रमुख कारणों में खून कि कमी एनिमिया मुख्य कारण है । खुन कि कमी होने से शारीरिक एवं मानसिक विकार के साथ-साथ अनेक प्रकार कि बिमारीयॉ माताओं और बच्चों को होती है। इससे बचने के लिये भोज्य पदार्थो में लौह तत्वों से भरपूर भोजन का सेवन करना चाहिए साथ ही अतिरिक्त आहार के रूप में 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप आंगनबाडी के माध्यम से सप्ताह में 01 बार तथा कक्षा पहली से लेकर बारहवी तक के बच्चों को सप्ताहिक आयरन गोली स्कूलों के माध्यम से प्रदाय कि जाती है । परंतु जनसमुदाय में पर्याप्त जागरूकता के अभाव में सही तरीके से इसका उपयोग अभी भी नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते बच्चो में एनिमिया संबंधि लक्षण अधिकांशतः पाये जाते है । जिससे बचने के लिये हमे आयरन सिरप एवं आयरन की गोली को ईमानदारी पूर्वक सप्ताह में एक बार निर्धारित दिवस में सेवन करना चाहिए। वर्तमान संचालित शिशु संरक्षण माध्यम 04 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 08 अप्रैल 2022 तक संचालित किया जायेगा। जिसमें 20 हजार 996 बच्चों को विटामिन A एवं 22 हजार 567 बच्चो को आयरन सिरप का सेवन कराया जाना है। जिस हेतु प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में सत्र का संचालन किया जाना है ।

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर अतिथिगणो द्वारा उपस्थित माताओं से सेवाओं की लाभ लेने के लिए अपील किया गया ताकि माता और बच्चा स्वास्थ्य रहे। विकासखण्ड स्तरीय इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से रोहित पाण्डेय विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सिविल अस्पताल कुरूद, डी.एस. ठाकुर शिक्षण प्रशिक्षण अधिकारी, मायाराम साहू सेक्टर पर्यावेक्षक, ईश्वरी साहू महिला पर्यावेक्षक, सुश्री रेणुका साहू पर्यावेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, सुश्री गीतांजली साहू सी.एच.ओ, देवकी निर्मलकर, थानेश्वरी चंद्राकर, कुसुम मारकण्डे, सुमन निषाद पंचगण, अनामिका निषाद मितनीन प्रशिक्षक,अर्चना साहू आंगनबाडी कार्यकर्ता, जानकी चंद्रकार, सरस्वती चंद्रकार, रमा चंद्राकर मितानीन ग्राम कोटवार आदि उपस्थित थे।

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *