कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही आईपीएल ऑनलाईन सट्टा, खाईवाल सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

कांकेर।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति लाल रंग की कार में घूम घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु कांकेर पुलिस द्वारा मकड़ी मोड़ में मुखबीर के द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां लाल रंग की बेलोनो कार क्रमांक सीजी 19 बी एन 7666 कार में आरोपी देवव्रत विश्वास पिता निपेन्द्र नाथ विश्वास उम्र 24 वर्ष पंखाजूर, कमलेश मजुमदार पिता मनोज मजुमदार उम्र 22 वर्ष पी वी 99 व हर्षित सरकार पिता हरिदास सरकार उम्र 24 वर्ष पखांजूर मिले जिससे पुछताछ करने पर ऑनलाइन महादेव एप और ऑन लाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो में हारजीत का दाव लगाकर सटटा खिलाना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया ने कि आईपीएल सटटा में उन्होंने जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट ले रखा है जहां बेस बनाकर संगठित तरीके से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं जिसमें उसके अन्य साथी हिमेन्द्र कुमार निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश, रुकेश कुमार निवासी रांची झारखंड तथा रोहित गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश है जो ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं। आरोपी हर्षित सरकार ने बताया कि उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट जगदलपुर में दस हज़ार रुपये में किराए पर फ्लैट लिया है जहां उसने अपने नाम पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाइन एवं राउटर लगा के रखा है जिस पर वाटसअप के माध्यम से लोगों के द्वारा रुपयों का लेन देन कर दाव लगाने पर सट्टेबाजी का कारोबार किया जाता है। आईपीएल मैच समाप्ति के बाद दाव लगाने वालों की जीत हार का हिसाब कर रुपयों को खाता में भेज दिया करता है। जो लोग नगदी लेनदेन करते हैं उस से प्राप्त रकम कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल दिया करता है मौके पर कार्रवाई कर आरोपी हर्षित सरकार, कमलेश मजुमदार, देवव्रत विश्वास के कब्जे से कुल 6 मोबाइल कुल ₹19000 नगदी प्रथम एवं बलेनो कार जप्त किया गया एवं थाना कांकेर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कांकेर से पुलिस जगदलपुर रवाना की गई। जगदलपुर में जगदलपुर पुलिस की सहायता से अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट ब्लॉक बी 302 में दबिश दिया गया। फ़्लैट के अंदर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई जहां आरोपी हिमेन्द्र कुमार पिता सुभाष राव निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश , रुकेश कुमार पिता उमेश राव उम्र 25 वर्ष निवासी रांची झारखंड तथा रोहित गुप्ता पिता केदार प्रसाद गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश के द्वारा फ्लैट के अंदर के लैपटॉप एवं मोबाइल फोन पर सिस्टम इनस्टॉल कर आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार करना पाया गया। सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जगदलपुर में गिरफ्तार आरोपी गढ़ ने बताया कि उनका एक साथी बॉबी राजू कनौजिया भिलाई गया हुआ है जिसकी गिरफ्तरी हेतु टीम भिलाई भेजी गई टीम द्वारा आरोपी बॉबी राजू कनौजिया पिता राजू कनौजिया उम्र 32 निवासी भिलाई के ठिकाने में दबिश दिया गया जिसके कब्जे से कुल 13500 रुपया नकदी रकम ऑनलाइन सट्टा खेलने में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया, सभी 07 आरोपियों के कब्ज़े कुल 100500 रुपया नकदी कुल 15 मोबाईल,02 लैपटॉप, राऊटर,35 एटीएम,40 बैक पासबुक तथा घूम घूम कर सट्टा का कारोबार करने में प्रयुक्त बलेनो कार तथा एक मोटर साइकिल भी जप्त की गई है। सभी आरोपियों के कब्जे से जप्त सामग्री की कीमत कुल 20 लाख रुपये अनुमानित हैं, आरोपियों से जप्त मोबाईल, लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑन लाईन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ अधिक का ट्रांजेक्सन होना पाया गया आरोपीगणों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी हेतु इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेनदेन करते हैं, मुख्यतः प्राइवेट बैंको में ऑनलाइन अथवा बैंक शाखा में जाकर 05 से 10 मिनट के अंतराल में ही खाता चालू करा इंस्टेंट, एटीएम, चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जिसमें बैंकों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है उसी दौरान इंस्टेंट बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर आरोपी गण अकाउंट वेरि फिकेशन होने से पहले ही इंस्टेंट अकाउंट का उपयोग करना बंद कर दिया करते थे गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ सट्टेबाजी के तार छत्तीसगढ़ तथा भारत के अन्य शहरों सहित दुबई से भी जुड़े होने की अहम सुराग मिले है। आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपी गण के विरुद्ध धारा 4(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.