भूपेश सरकार युवाओं को खेल द्वारा युवा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित: मरवाही विधायक

Spread the love

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही/प्रयास कैवर्त

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार युवाओं को खेल द्वारा युवा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित है, उसी दिशा में खिलाड़ियों में खेल भावनाओं का विकास और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव संकुल केन्द्र मरवाही में जहां उन्होंने संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए, खेल का जमकर लुफ्त उठाया, मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए राजीव युवा मितान के माध्यम से खिलाड़ियों नए अवसर प्रदान कर रहे हैं, आज के युवा पीढ़ी खेल के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने की दिशा में कोरबा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,विधायक प्रतिनिधि हरीश राय, संपत्ति सिंह मार्को वरिष्ठ नेता,धनरुप प्रधान,जनपद सदस्य शामिल होकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचगोहना के खेल मैदान में मरवाही विरुद्ध कुम्हारी के मध्य चल रहें क्रिकेट फाइनल मैच के पूर्व मरवाही विधायक ने सभी युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल से जुड़ने हेतु प्रेरित किया इसके पश्चात दोनों टीम के सभी युवा खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करने के पश्चात फाइनल मैच का भरपूर लुत्फ उठाया।फाइनल मैच की विजेता टीम मरवाही बनी,इस फाइनल मैच के मैन आफ द मैच मुकुंद पैकरा बने,माननीय विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने उन्हें मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया,बता दे खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की दिशा में मरवाही एसडीएम देव सिंह उईके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मरवाही डॉ राहुल गौतम, कार्यक्रम अधिकारी मरवाही अनीश मसीह, खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही के आर दयाल,एबीओ दिलीप पटेल सहित लिपिक अनीस राय की प्रमुख भूमिका रहीइस अवसर संकुल प्राचार्य अनिल राय, संकुल केन्द्र कुम्हारी, अजय राय, संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कुम्हारी, उमेश कुमार मार्को संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र मरवाही,शिक्षक बक्शीदास रैदास,राजेश कुमार राय, हरिश्चंद्र रजक, भगवान सिंह पैकरा, संजय कुमार कुम्भकार,संकुल अधीनस्थ शालाओं के सफाईकर्मी एवं अन्य समस्त खेलप्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.