दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट की नई कार्यकारणी ने संभाला पदभार
रायपुर । दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट कार्यकारणी का 6 मार्च को चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यकारणी के निम्न सदस्य निर्वाचित हुए थे अध्यक्ष संजय नायक (जैन), सचिव राजेश रज्जन जैन, कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, उपाध्यक्ष श्रेयश जैन (बालू) , विजय जैन , नरेंद्र जैन (RDA), सहसचिव नीरज जैन , हर्षिल जैन नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज अपना कार्यभार सम्हाला और अपने कार्यकारणी सदस्यो की धोषणा की है। जिसमे अजित जैन, यशवंत जैन , राजीव जैन , सुरेश मोदी , प्रणीत जैन , लविश जैन , सुजीत जैन को समाज का कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर समाज के सम्माननीय ट्रस्त्री गण उपस्थित थे उक्त सूचना नरेंद्र कुमार जैन प्रभारी मैनेजिंग ट्रस्त्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट द्वारा दी गयी है।