The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

बिग ​ब्रेकिंग: नासिक के समीप जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ट्रेन की पटरी से उतरे, कई घायल

Spread the love

रायपुर/नासिक। महाराष्ट्र के नासिक के समीप जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू हो गया और रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर्स को भी जारी कर दिया है।
बता दें कि नासिक के पास ट्रेन नंबर —11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस डाउन लाइन पर 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा दोपहर करीब 3 बजे करीब का बताया जा रहा है। ट्रेन मुंबई से बिहार जा रही थी। तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही ट्रेन और मेडिकल वैन घटना स्थल पर पहुंच गईं।
सीपीआरओ ने कहा कि हादसे में 2 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना के बाद से ही रेल प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है। हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए गए हैं। हादसे के बाद से कई ट्रेनों के रूट्स को बदल दिया गया है। नासिक से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन भी रेलवे की ओर से चलाई गई है। ताकि सभी यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाया जा सके। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हादसे के बाद रेलने ने निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर गरीबरथ, वाराणसी एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी सीएमएमटी – 022-22694040 सीएमएमटी – 022-67455993 नासिक रोड – 0253-2465816 भुसावल – 02582-220167 हाजीपुर – 8252912078, 7033591016 मुजफ्फरपुर – 8252912066।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *